बाप रे डाकू महाराज! मंडे टेस्ट में दुनियाभर में मचा तहलका, 8वें दिन कमाई में आया उछाल

सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ ने रिलीज होते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। देश और दुनियाभर में फिल्म के धांसू कलेक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साउथ की फिल्मों कहानी और एक्शन के मामले में कोई जवाब नहीं है। मकर सक्रांति के आसपास थिएटर्स में की फिल्में उतारी गईं थीं लेकिन डाकू महाराज ने सबको धूल चटा दी है। आइए बताते हैं 8 दिनों में कमाई के आंकड़े क्या कहानी कह रहे हैं।

दुनियाभर में मचा ‘डाकू’ का डंका

डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके), बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म को भारत के साथ दुनियाभर से भी खूब प्यार मिल है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा सामने आई जानकारी से पता चलता है कि 8वें दिन एनबीके की फिल्म ने 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ कलेक्शन

वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की तो रिलीज के पहले हफ्ते में 66 करोंड़ का बिजनेस किया था जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलेगु वर्जन में हुई थी। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते के पहले सोमवार को 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि ये ताजा आकंड़ें जिनमें आने वाले वक्त में बदलाव देखा जा सकता है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 79.85 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म ने अपने कलेक्शन से कई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।

डाकू महाराज और नंदमुरी बालकृष्ण के बारे में…

डाकू महाराज नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर मानी जा रही है और जिस रफ्तार से ये आगे बढ़ रही है उस हिसाब से ये करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। डाकू महाराज में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं। श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला और चांदनी चौधरी सहित अन्य कलाकारों ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है।
E-Paper