Shan Masood के शतक के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा
दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ उन्होंने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 58 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में संघर्ष किया, लेकिन पूरी पारी 421 रन पर सिमट गई, जिससे वह बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रही।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रायन रिकेल्टन ने 259 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान टेम्बा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेइन (100) बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी मात्र 194 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 136 साल के इतिहास के बाद पहली बार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।