Abhishek-Aishwarya के साथ नया साल मनाकर आराध्या लौटीं अपने घर
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल की लिस्ट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम शामिल है। बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की अफवाहें खूब चल रही थीं। आराध्या के स्कूल में हुए फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया। नए साल का जश्न मनाने के बाद कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौट आया। इस दौरान एयरपोर्ट से उनका वीडियो भी सामने आया है।
अभिषेक-ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गए थे। हालांकि, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि वे वेकेशन पर कहां गए थे। नए साल की यादगार शुरुआत के बाद मुंबई आते ही पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान ऐश्वर्या हमेशा की तरह स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कोअर्ड सेट कैरी किया था। वहीं, अभिषेक को ब्लैक हुड्डी और ग्रे लोवर में देखा गया। दोनों की लाडली बेटी आराध्या नीले रंग की स्वेटशर्ट और स्काई ब्लू जीन्स में नजर आईं।