खुद के दम पर शुरू किया स्टार्टअप, ये हैं टेक सेक्टर के Self-Made Entrepreneurs
हुरुन इंडिया (Hurun India) ने एक रिपोर्ट रिलीज की। इस रिपोर्ट में भारत के टॉप सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर (Self-Made Entrepreneurs) की लिस्ट है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम भी है जिन्होंने रिस्क के साथ खुदका स्टार्टअप शुरू किया और वह आज करोड़ो रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी खड़ी कर चुके हैं।
इस लिस्ट में हैरान करने वाली बात है कि टॉप-10 आंत्रप्रेन्योर में से 8 टेक्नोलॉजी सेक्टर के हैं। इन आंत्रप्रेन्योर ने ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी, ऑनलाइन ट्रैवल आदि एरिया में अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया है। आज इन स्टार्टअप का नाम हर आम व्यक्ति के जबान पर बैठा है।
हुरुन इंडिया ने अपने बयान में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया के मिलेनिया 2024 (IDFC FIRST Private Banking and Hurun India’s Top 200 Self-made Entrepreneurs of the Millennia 2024) एडिशन में टॉप 200 सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर है। यह 200 कंपनियों के लगभग 400 फाउंडर अपनी प्रभावशाली उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हैं।
हुरुन ने इसके आगे कहा कि इस साल की लिस्ट से पता चलता है कि बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम इनोवेशन के केंद्र के रूप में उभरे हैं। इन जगह पर शुरू हुए स्टार्टअप कंपनियों का मूल्यांकन करीब 36 लाख करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल भी शामिल हैं।
टॉप-सेल्फ मेड टेक लीडर्स हैं जोमैटो फाउंडर
फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो (Zomato)के सीईओ (Zomato CEO)दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) हुरुन इंडिया की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वह टॉप सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर के साथ शीर्ष तकनीकी उद्यमी के रूप में भी उभरे हैं। जौमैटो का मूल्यांकन 2.51 लाख करोड़ रुपये है। इसने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। टेक लीडर्स की लिस्ट में दीपिंदर गोयल टॉप पर हैं।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर और अध्यक्ष राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। टेक लीडर्स की लिस्ट में स्विगी (Swiggy) के संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी (Sriharsha Majety) और नंदन रेड्डी (Nandan Reddy) काफी पीछे हैं। हालांकि, स्विगी का मूल्यांकन 1.01 लाख करोड़ रुपये है और यह हुरुन इंडिया की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
इस लिस्ट में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) के अभय सोई (Abhay Soi) ने 5वां स्थान हासिल किया। इनकी कंपनी का मूल्यांकन 96,100 करोड़ रुपये है।