सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं ये 3 भोग, जरूर अर्पित करें उनकी प्रिय चीजें
सफला एकादशी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह इस साल की आखिरी एकादशी है, जो पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस व्रत का पालन श्रद्धापूर्वक करते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इसके साथ ही कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। कहते हैं कि इस दिन अगर भगवान विष्णु को उनकी कुछ प्रिय चीजें अर्पित की जाएं, तो जीवन में खुशहाली आती है, तो आइए उनके बारे में जानते हैं।
भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग
सफला एकादशी के दिन श्री हरि को केसर की खीर, पंचामृत और धनिया की पंजीरी का भोग जरूर लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि यह 3 भोग श्री हरि और मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं, जो साधक इस दिन उन्हें ये भोग सच्चे भाव से चढ़ाते हैं, उनके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव के लिए बनी रहती है। साथ ही आर्थिक तंगी और विवाह से जुड़ी सभी समस्याओं से मुक्ति मलती है।
अर्पित करें ये फूल
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गेंदा, कदम, चंपा, चमेली, केतकी, केवड़ा, वैजयंती, तुलसी की मंजरी और हर हरसिंगार का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए। कहते हैं कि इस दिन अगर श्री हरि को इनमें से कोई भी फूल चढ़ाए जाएं, तो वह बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।
इसके साथ ही अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरी करते हैं। ऐसे में श्री हरि के भक्तों को इस तिथि पर उनके इन प्रिय फूलों को जरूर चढ़ाना चाहिए।
एकादशी पर करें इन मंत्रों का जप
ॐ विष्णवे नम:।।
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम्।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं, वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम्।।