गूगल ने रिलीज किया बड़ा एंड्रॉइड अपडेट

गूगल ने कुछ दिनों पहले ही अपना लेटेस्ट Android 15 को रिलीज किया है। अब कंपनी ने सभी को चौंकाते हुए पिक्सल डिवाइसेस के लिए Android 16 रोल आउट कर दिया है। गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए Android 16 Developer Preview रिलीज कर दिया है। यह Pixel 9 series के लिए रिलीज किया गया है। गूगल ने यह अपडेट पहले ही रिलीज किया है। आमतौर पर कंपनी इसे अपने Google I/O इवेंट में रिलीज करती है। गूगल का लक्ष्य 2025 के पहले हाफ में Android 16 को लॉन्च करने का है, जिससे वह लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को इसके साथ मार्केट में उतार पाए। यहां हम आपको गूगल के अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

Android 16 Developer Preview की खूबियां
Android 16 डेवलपर प्रीव्यू में कई तरह बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। इसमें Photo Picker फीचर को इसमें शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप के लिए सलेक्टेड फोटो और वीडियो का एक्सेस दे पाएंगे। इससे उनकी प्राइवेसी पहले से बेहतर होगी। इसके साथ ही मेडिकल रिकॉर्ड्स के लिए ऐप्स को यूजर्स की परमिशन लेनी होगी। इसके साथ ही प्राइवसी कंट्रोल को भी इम्प्रूव किया गया है।

Android 16 सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा?
Google ने अपनी डेवलपर्स वेबसाइट के मुताबिक, पहला डेवलपर प्री व्यू नवंबर में रिलीज होने के बाद कंपनी दिसंबर में दूसरा डेवलपर प्रीव्यू रिलीज करेगी। इसके बाद Google की प्लानिंग जनवरी 2025 में पहला बीटा रिलीज करने की है। इसके बाद कंपनी मई या जून महीने में एंड्रॉइड का फाइनल वर्जन रिलीज करेगी।

Android 16 Developer Preview किन्हें मिलेगा अपडेट
Pixel 6 और Pixel 6 Pro
Pixel 7, Pixel 7 Pro, और Pixel 7a
Pixel Fold
Pixel Tablet
Pixel 8 और Pixel 8 Pro
Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold

गूगल ने शेड्यूल में किया बदलाव
गूगल ने एंड्रॉइड के रिलीज शेड्यूल में बदलाव किया है। कंपनी 2025 के दूसरे तिमाही एंड्रॉइड 16 को रिलीज करे की प्लानिंग में है। इसके साथ ही कंपनी दिसंंबर तक इसके लिए मेजर अपडेट भी रिलीज करेगी। इससे पहले कंपनी अक्टूबर तक अपना एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर रिलीज करती है। अब कंपनी इसे मई या जून महीने तक फाइनल रिलीज कर सकती है।

E-Paper