बच्चे को लग गई है बुरी नजर, तो घर पर करें ये टोटके, दूर होगा नजर दोष

नजर दोष आजकल एक आम समस्या हो गई है। माना जाता है कि बुरी नजर अक्सर जलन (ईर्ष्या) के कारण लग जाती है। ऐसा कहा जाता है कि यदि इसका प्रभाव बढ़ जाए, तो इसका असर बहुत बुरा होता है, जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। लेकिन इसका असर उन्हें जल्द प्राप्त नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र में बच्चों को नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा के लिए कुछ उपाय बताए गए, जिन्हें करने से सभी प्रकार की बुरी नजर दूर हो जाती है, तो आइए यहां पर दिए गए कुछ चमत्कारी टोटके के बारे में जानते हैं।

नजर दोष के उपाय (Nazar Dosh Upay)

नजर बट्टू को लटका दें अगर आपका बच्चा बुरी नजर से परेशान है, तो उसके पालने या उनके कमरे में नजर बट्टू को लटका दें। ऐसा माना जाता है कि ये सभी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है और सभी प्रकार की बुरी नजरों को भी हटा देता है। लाल मिर्च से करें ये काम 7 लाल मिर्च लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर घुमाएं और उन्हें जला दें। इस बुरी नजर को समाप्त करने वाले उपाय को अगले 7 सात दिनों तक दोहराएं। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी। नमक को बहा दें कहते हैं कि नमक नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। ऐसे में अपने हाथ में थोड़ा सा नमक लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर घुमाएं और फिर उस नमक को किसी सुनसान या फिर किसी नाली आदि में बहा दें। इसके बाद अपना हाथ धो लें। इस उपाय को करने से आपके बच्चे को बुरी नजर से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। काले धागे से करें ये उपाय बच्चे की कलाई या पैरों में काला धागा बांध दें। यह आपके बच्चे को सभी प्रकार की नकारात्मक और बुरी नजर से बचाने का एक कारगर उपाय है। इस बात का ध्यान रखें कि केवल काले धागे का ही प्रयोग करें। धागा लाल या हरे रंग का नहीं होना चाहिए। कपूर और लौंग को जलाएं 7 लौंग लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर कम से कम 7 बार घुमाएं और फिर कपूर का एक टुकड़ा लें। उसमें लौंग को जला दें। इस उपाय से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
E-Paper