IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड टूटना तय, पर्थ में रचने वाला है इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पूरी दुनिया भर की नजरें रहेंगी क्योंकि ये सीरीज दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाली सीरीज है। हर किसी को इस सीरीज का इंतजार है और पहले ही मैच से ये साबित हो जाएगा कि फैंस इस मुकाबले के लिए कितना उत्साहित हैं।
सीरीज का पहला मैच पर्थ के नए स्टेडियम ओप्टस में खेला जाना है। इस स्टेडियम में अभी तक छह टेस्ट मैच ही हुए हैं। इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के मैच में वो होगा जो पहले कभी यहां नहीं हुआ। शुरुआती तीन दिन इस मैच के लिए 85,000 दर्शक स्टेडियम में आएंगे।
ओप्टस में टूटेगा रिकॉर्ड
ओप्टस में अभी तक एक टेस्ट मैच में कुल 81,104 दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में ये रिकॉर्ड टूटने वाला है। 85,000 दर्शकों के शुरुआती तीन दिन आने की संभावना है। ये बताता है कि इस सीरीज को लेकर फैंस में कितना उत्साह है और सभी इस महा-मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो दौरों पर टेस्ट सीरीज में मात दी है। जिससे ये कॉम्पटीशन और रोमांचक हो गया है। इस बार टीम इंडिया हैट्रिक की तलाश में है।