18 नवंबर से शुरू होगी Realme GT 7 Pro की प्री-बुकिंग
Realme 26 नवंबर को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कुछ दिन पहले ही कंपनी इसे चाइनीज मार्केट में लेकर आई है। अब स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग फोन के लिए प्री-बुकिंग डेट का एलान किया है।
रियलमी ने कन्फर्म किया है कि 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और ऑफलाइन चैनलों पर रियलमी जीटी 7 प्रो के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। जबकि 26 नवंबर को लॉन्च के बाद ग्राहक रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी जीटी 7 प्रो को प्री-बुकिंग कर पाएंगे।