SA vs IND: लगातार दूसरा शतक जड़कर तिलक वर्मा ने रचा इतिहास
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा। 41 गेंद पर तिलक ने अपना दूसरा टी20I शतक जड़ा। इस शतक की बदौलत तिलक वर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह एक सीरीज में दो शतक जड़ने वाले तीसरे और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद पर नाबाद 210 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 47 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली।
टी20I में लगातार पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- गुस्ताव मैककॉन
- राइली रूसो
- फिल साल्ट
- संजू सैमसन
- तिलक वर्मा
मेंस टी20I की एक सीरीज में 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- फिल साल्ट – 2023 में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
- संजू सैमसन – 2024 में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
- तिलक वर्मा- 2024 में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत