दिल्ली-NCR में स्मॉग ही स्माग, AQI पहुंचा 472, विजिबिलिटी हुई शून्य

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में हवा बेदम बनी हुई है। इस बार सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह धुंध की परत छाई रही और वहीं साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। कोहरे और स्मॉग की वजह से दृश्यता कम रही।

दिल्ली समेत एनसीआर में एक्यूआई प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। सीरीफोर्ट इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है, जिसे सीपीसीबी के मुताबिक ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 472 दर्ज हुआ है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस तरह से उत्तर भारत में पराली जलाने के मामले दिख रहे हैं, उसके हिसाब से फिलवक्त इसमें बड़े पैमाने पर कमी आने का अंदेशा नहीं है। राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आस-पास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है। सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता अपडेट एयरपोर्ट दृश्यता मीटर में अमृतसर- 50 पंतनगर- 200 दिल्ली-सफदरजंग- 250 चंडीगढ़-  350 दिल्ली-आईजीआई- 500 लुधियाना- 500 पठानकोट- 500 आगरा- 800 लखनऊ- 900 कहां कितनी दृश्यता राजधानी दिल्ली में दृश्यता की बात करें तो पालम एयरपोर्ट पर आज सुबह 7 बजे दृश्यता 300 मीटर पहुंच गई। वहीं सुबह सात बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर 1000 मीटर से कम दृश्यता दर्ज हुई। पंजाब के अमृतसर में शून्य, पठानकोट में 100 मीटर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शून्य, आगरा में 500, कानपुर में 600, लखनऊ में 800 वहीं चंडीगढ़ में 800 और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 500 मीटर की विजिबिलिटी रही। मौसम विभाग की चेतावनी विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उधर, बुधवार को जब लोग सुबह सोकर उठे तो बाहर कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत वाहन चालकों को हुई। सोमवार से गिरेगा तापमान पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। साथ ही, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।

अति गंभीर रही आनंद विहार की हवा प्रदूषण ने हॉट स्पॉट के साथ अन्य इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार को आनंद विहार में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 26 इलाकों में हवा गंभीर और छह इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। सीपीसीबी के मुताबिक शनिवार तक कमोबेश हवा बेहद खराब रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। रात के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। बृहस्पतिवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इन 10 इलाकों की हवा में सांस लेना मुश्किल -आनंद विहार——-460 -जहांगीरपुरी——–445 -अशोक विहार——441 -सोनिया विहार——436 -आया नगर——–434 -नॉर्थ कैंपस——–431 -आईजीआई एयरपोर्ट—430 -आईटीओ———-429 -नजफगढ़———-426 -रोहिणी———–429

दिल्ली में बंद हो सकते हैं स्कूल भाजपा को अनावश्यक दहशत पैदा करने से बचना चाहिए। केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 में ओखला लैंडफिल साइट के विस्तार को मंजूरी दी। मामला फिलहाल अदालत में लंबित है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विस्तार की अनुमति केवल तभी दी जा सकती है जब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत सभी आवश्यक मानदंड पूरी तरह से पूरे हों। यदि लैंडफिल साइट खतरनाक है, जैसा कि दावा किया गया है, तो केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व वाले पर्यावरण मंत्रालय ने इसके विस्तार की अनुमति क्यों दी। दिल्ली सरकार ही ऐसी है जो लगातार प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। भाजपा को हवा और पानी पर राजनीति करना बंद करना चाहिए और इस मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स करेंगे प्रदूषण कम राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) की तैनाती को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने दिल्ली सरकार से बस मार्शलों के मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाने के लिए कहा है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उपराज्यपाल ने एक नवंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक चार महीने के लिए सीडीवी की तैनाती को मंजूरी दी है। उपराज्यपाल ने आरोप लगाया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर 1 नवंबर, 2023 से सभी सीडीवी की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि इस योजना में बस मार्शलों की भूमिका और सेवा शर्तों को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए जिसमें बस मार्शलों के पदों और इसके लिए बजटीय प्रावधान किया जाए।
E-Paper