Kriti Sanon की Do Patti पर लगा गाने को कॉपी करने का आरोप, T-Series भी घेरे में

कृति सेनन और काजोल स्टाटर फिल्म दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। शहीर शेख ने इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन फिलहाल फिल्म को कुछ विवादों का सामना करना पड़ रहा है।

नीलांजना ने लगाया चोरी का आरोप

दरअसल फिल्म के एक गाने को लेकर मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया गया है। भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबलेस में से एक टी सीरीज इस वक्त विवादों में है। संगीतकार नीलांजना घोष दस्तीदार ने टी-सीरीज और म्यूजिक डायरेक्टर सचेत-परंपरा पर गाने के लिए उनके पति राजर्षि मित्तर का ट्रैक चुराने का आरोप लगाया है। दस्तीदार ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सबूत के तौर पर मित्तर के ओरिजनल ट्रैक का एक लिंक भी शेयर किया। महिला ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट दस्तीदार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों से टी-सीरीज, सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की रिपोर्ट करने के लिया कहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इन लोगों ने स्पष्ट रूप से और बिना अनुमति या किसी कानूनी कार्रवाई के मेरे पति @mrmitter के ट्रैक का इस्तेमाल अपनी घटिया बॉलीवुड फिल्म के गाने मैय्या (दो पत्ती) में किया है। चोरी अपने चरम पर है!””कायरों! तुम्हें इसकी सजा मिलेगी! मैं अपने सभी साथी म्यूजिशियन और आर्टिस्ट फ्रेंडस से इस संगीत निर्देशक और पूरी जोकर टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी को शर्मसार करने के लिए कहूंगी! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई।”

पहले भी एक गाने पर उठा था विवाद

अपनी इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर म्यूजिशियन सचेत टंडन को शेमलेस और चोर बताया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दो पत्ती के किसी गाने पर चोरी का आरोप लगा हो। इससे पहले इसके दूसरे गाने आंखियां दे कोल पर एक पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दिकी ने अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस गाने को घटिया बताया था। दरअसल पाकिस्तानी एक्टर को इस गाने से परेशानी इसलिए भी है क्योंकि ये ऑरिजनली पाकिस्तानी फोक सॉन्ग है। कहा जा रहा है कि इस गाने को पाकिस्तानी लेजंड रेशमा ने गाया है जिसे कृति की फिल्म में रीमेक करके तैयार किया गया है।
E-Paper