63 साल के सुनील शेट्टी को सेट पर लगी चोट, सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहते हैं। 90 के दशक में इंडस्ट्री में जहां एक तरफ सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान की तूती बोल रही थी, तो उस दौर में उन्होंने बतौर दमदार एक्टर अपनी जगह बनाई। लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग करते वक्त सेट पर सुनील शेट्टी घायल हो गए हैं और उनको पसलियों में चोट लग गई है। आइए इस मामले को लेकर सुनील ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट देते हुए लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
घायल हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के तौर पर शुरुआत की थी और अब 63 साल की उम्र में भी वह अपनी इस पहचान को बरकरार रखना चाहते हैं। हाल ही में वह अपनी कमिंग वेब सीरीज हंटर के सीजन 2 की शूटिंग कर रहे थे और एक्शन सीक्वेंस को सेट करते वक्त उनके साथ बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें वह घायल हो गए। सुनील को पसलियों में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और लिखा है-फिलहाल मैं ठीक हूं, बस मामूली सी चोट लगी है, कुछ ज्यादा सीरियस नहीं है। इसके बाद मैं अगले शूट के लिए तैयार हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।इस तरह से सुनील शेट्टी ने हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस की चिंता को दूर किया है। बता दें कि उनकी इंजरी को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि उनको गंभीर चोट लगी है। जिनका खंडन खुद अभिनेता ने इस पोस्ट के जरिए कर दिया है।