महिला टी20 विश्व कप 2024: न्यूजीलैंड को पहले मैच में रौंदने को तैयार है भारतीय टीम

महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज आज यानी 3 अक्टूबर से होना है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना टाइटल बचाने के इरादे से टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जबकि भारतीय टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेंगी।

सभी टीमों को गुप स्टेज के लिए दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है और भारत ग्रुप में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी है।

ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीमें मौजूद है। ओपनिंग मुकाबला आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाहा स्टेडियम में होना है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंडके खिलाफ मैच खेलकर करेगी। ऐसे में जानते हैं आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में किन भारतीय प्लेयर्स पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।

Women’s T20 World Cup 2024: इन भारतीय प्लेयर्स पर रहेंगी सभी की निगाहेंं

1. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। 27 साल की दीप्ति दुनियाभर में टी20 गेंदबाजों में दूसरे और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर मे तीसरे स्थान पर हैं।

दीप्ति के नाम 117 मैचों में कुल 131 विकेट हैं। उनका औसत 18.70 है और उनके पास एक फोर-फेर है। वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली और भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। बल्ले से उनके नाम 23.72 की औसत से दो अर्धशतक की मदद से 1,020 रन हैं।

2. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक टी20 विश्व कप के 21 मैचों में 449 रन बना लिए हैं। इस बार महिला टी20 विश्व कप में स्मृति 500 रन की दहलीज लांघते दिखाई देंगी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में फैंस की नजरें स्मृति पर रहने वाली हैं।

3. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

पिछले लगभग एक दशक से जब भी भारतीय टीम मुश्किल में होती है तो उस वक्त हरमनप्रीत कौर टीम के लिए संकटमोचक बनती हुई नजर आती हैंष बतौर ऑलराउंडर हरमनप्रीत बैट और बॉल दोनों से मैच जिताने की काबिलियत रखती हैं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर पर इस बार भी हर किसी की नजरें रहने वाली हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत से शानदार प्रदर्शन की सभी को उम्मीदें हैं। महिला टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने कुल 173 मैच खेलते हुए 3426 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी दर्ज हैं।

E-Paper