अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iQOO 12 5G के घटे दाम

iQOO 12 5G के 16GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 57999 रुपये थी लेकिन अब कीमत घटकर 54999 रुपये रह गई है। यानी सीधे ही 3000 रुपये का डिस्काउंट। खरीदारी करते समय अगर आप SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1500 रुपये की अतिरिक्त बचत की जा सकती है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आईकू के एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है। फोन को ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे अमेजन से कम दाम में खरीदा जा सकता है। फेस्टिव सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस फोन को अमेजन से अभी खरीदते हैं तो आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है। स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से भी iQOO 12 5G दमदार फोन है। यह ऑफर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है।

अमेजन सेल में बचत का मौका
iQOO 12 5G के 16GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 57,999 रुपये थी, लेकिन अब कीमत घटकर 54,999 रुपये रह गई है। यानी सीधे ही 3000 रुपये का डिस्काउंट। खरीदारी करते समय अगर आप एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1500 रुपये की अतिरिक्त बचत की जा सकती है।

एक्सचेंज और नो-कॉस्ट-EMI
साथ ही इस पर 52,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस हिसाब से देखेंगें तो आईकू का फ्लैगशिप फोन और भी सस्ता हो जाएगा। फोन को नो-कॉस्ट-EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
iQOO 12 में 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स ब्राइटनेस, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल है।

प्रोसेसर
आईकू के फ्लैगशिप फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में गेमिंग एक्सपीरियंस और फ्रेम रेट को बेहतर बनाने के लिए एक अलग Q1 चिपसेट है। इसमें तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

कैमरा और बैटरी
फोन में 50MP एस्ट्रोग्राफी, 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। iQOO 12 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलने वाला पहला डिवाइस है।

E-Paper