भेड़िए की दहशत में कट रहीं रातें, आज प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे सीएम योगी

बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है। इस बीच 15 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच जिले के भेड़िया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।

महसी तहसील क्षेत्र के 55 से अधिक गांवों के साथ-साथ आसपास की तहसीलों में आतंक का पर्याय बने भेड़िया की चालाकी के सामने वन विभाग बेबस नजर आ रहा है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के बाद भी विभाग खुले में घूम रहे भेड़िया को पकड़ने को छोड़िये उसकी लोकेशन लेने में नाकाम साबित हो रहा है।

वहीं ग्रामीणों पर वन्यजीवों के हमले भी नहीं थम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत अब चरम पर पहुंच गई है। हांलांकि वन विभाग 10 सितंबर को मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद हुए आठ हमलों को भेड़िया का हमला नहीं मान रहा है। लेकिन ग्रामीण उसे भेड़ियों का हमला की मान रहे हैं। इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को भेड़िया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।

मादा भेड़िया के पकड़ने जाने बाद सिर्फ गुरुवार को नहीं हुआ हमला
वन विभाग की ओर से सिसैया चूड़ामणि गांव के हरबक्शपुरवा से 10 सितंबर को मादा भेडिय़ा को पकड़ा गया था। जिसके बाद हमलों की बाढ़ आ गई थी और मात्र 40 घंटे में आठ स्थानों पर हमले हुए। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई, लेकिन वन विभाग ने भेड़िया का हमला होने से इंकार किया। दहशत के बीच कटी इन पांच काली रातों में सिर्फ गुरुवार का दिन ही ऐसा रहा, जिसमें कहीं भी हमले नहीं हुये।

बच्चों की छूट रही पढ़ाई, बड़ों की आमदनी थमी
महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया की दहशत इस कदर हावी है, कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं परदेस कमाने वाले लोग भी अपनों की हिफाजत के लिए गांव में ही पहरा देने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मुंबई, सूरत, दिल्ली आदि शहरों में काम करने वाले ग्रामीण भी यही पड़े हैं और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

मौतों पर एक नजर
10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी सायरा(03) की मौत
23 मार्च को नयापुरवा निवासी छोटू(02) की मौत
17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (डेढ़ वर्ष) की मौत
27 जुलाई को नकवा निवासी प्रतिभा (2) की मौत
03 अगस्त को कोलैला निवासी किशन(07) की मौत
18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर निवासी संध्या(04) की मौत
22 अगस्त को भटौली गांव निवासी खुशबू(04) की मौत
25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा निवासी रीता देवी(52) की मौत
26 अगस्त को दिवानपुरवा निवासी अयांश(05)
01 सितंबर को नववन गरेठी निवासी अंजली(02) की मौत

पकड़े गए भेड़ियों पर एक नजर
28 मार्च को सिसैया चुडामणि के कोलैला में एक नर और एक मादा भेड़िया पकड़ी गई
18 अगस्त को सिसैया के नदी की कछार से एक नर भेड़िया
29 अगस्त को सिसैया के हरिबक्शपुरवा से नर
10 सितंबर को सिसइया के हरिबक्शपुरवा से मादा

E-Paper