iPhone 16 सीरीज प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स

एपल की फ्लैगशिप आईफोन 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सीरीज के सभी चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए शिपिंग 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। नए आईफोन बुक करने के लिए लोगों में जमकर होड़ मची है। कीमती होने के बाद भी प्री-ऑर्डर से कुछ देर पहले एपल इंडिया की साइट को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अगर आप भी ऑफर्स के साथ आईफोन सीरीज के किसी भी मॉडल को प्री-बुक करना चाहते हैं तो एपल के प्रीमियम पार्टनर imagine पर आपके लिए खास मौका है। imagine देशभर में एपल के प्रोडक्ट्स का रिसेलर है।

प्री-ऑर्डर करने पर मिलेंगे ऑफर्स

इमेजिन बाय एपल ने आईफोन 16 सीरीज को प्री-ऑर्डर करने पर ऑफर्स की घोषणा की है। यहां ”मोर विद इमेजिन” कैंपेन में कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है। इसके तहत ग्राहक 13 से 19 सितंबर के बीच सिर्फ 5,000 रुपये में आईफोन 16 की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

इस दौरान उन्हें एसिक्स, बोस, मिंत्रा और स्विगी जैसे ब्रांडों से कई रोमांचक वाउचर और रिवार्ड्स का फायदा मिल सकता है।
इस खास कैंपेन के तहत इमेजिन iPhone प्रेमियों को कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करने का वायदा करता है।
इस कैंपेन का मकसद देशभर में Apple प्रशंसकों को एक्स्ट्रा छूट देना है। इसके जरिये ग्राहकों के शॉपिंग एक्सपीरियंस बेहतर करना है।

iPhone 16 सीरीज की कीमत

iPhone 16
128GB: 79,900 रुपये

256GB: 89,900 रुपये

512GB: 1,09,900 रुपये

iPhone 16 Plus
128GB: 89,900 रुपये

256GB: 99,900 रुपये

512GB: 1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro
128GB: 1,19,900 रुपये

256GB: 1,29,900 रुपये

512GB: 1,49,900 रुपये

1TB: 1,69,900 रुपये

iPhone 16 Pro Max
256GB: 1,44,900 रुपये

512GB: 1,64,900 रुपये

1TB: 1,84,900 रुपये

E-Paper