iPhone 16 Launched: 48MP कैमरा, नया बटन और बहुत कुछ

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एपल (iPhone 16 Series) ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित आइफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन लांच कर दिए। पिछली बार की तरह इस बार भी आईफोन 16 के चार वैरिएंट लांच किए गए हैं। इसमें आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स शामिल हैं।

कैसा है आईफोन 16 का कैमरा?
iPhone 16 सीरीज में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह कैमरा सेंसर मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दोनों ही मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने न्यू Camera Control button दिया है। बटन की मदद से आसानी से कैमरे को ऑन किया जा सकता है और फोटो को क्लिक किया जा सकता है।

ए18 चिप से लैस होगी मोबाइल
कैलीफोर्निया स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ टिम कुक ने आइफोन 16 को एपल इंटेलिजेंस पर आधारित अब तक का सबसे बेहतरीन फोन बताया। नवीनतम ए18 चिप पर आधारित नया आइफोन पिछली सीरीज की तुलना में 40 प्रतिशत और 14 सीरीज की तुलना में दोगुना तेज है।

क्या है चारों मॉडल की कीमत?
iPhone 16 का शुरुआती मूल्य 79,900 रुपये, 16 प्लस का 89,900, 16 प्रो 1,19,900 और 16 प्रो मैक्स का 1,49,900 रुपये रखा गया है। भारत समेत पूरी दुनिया में इनके प्री-आर्डर शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। कार्यक्रम में आइफोन 16 सीरीज के अलावा वाच सीरीज 10, एयरपॉड्स 4, एयरपॉड्स मैक्स और एयरपॉड्स प्रो भी लांच किए गए। वाच सीरीज 10 का मूल्य 46,900 से शुरू होता है। वहीं, एयरपॉड्स 4 का मूल्य 12,900 रुपये से शुरू होता है।

जानें iPhone 16 की सारी खासियतें
प्रोसेसर
आइफोन 16 में ए18 चिप दी गई है, जबकि आइफोन 15 में ए16 बायोनिक चिप थी।साइज: दोनों का आकार समान है, हालांकि नए आइफोन का वजन एक ग्राम कम है

डिस्प्ले
दोनों में 6.3 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है

कैमरा
आइफोन 16 में एडवांस ड्युअल कैमरा सिस्टम है, लेकिन इनका कंफिगरेशन (48 मेगापिक्सल मुख्य, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड) बराबर है।

बैटरी
आइफोन 16 में आइफोन 15 की तुलना में दो घंटे ज्यादा वीडियो प्लेबैक मिलता है।

कनेक्टिविटी
आइफोन 16 में वाईफाइ 7 नया है, जबकि 5जी, ब्लूटूथ 5.3 दोनों में है।

स्टोरेज
आइफोन 16 और 15 दोनों ही 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज में उपलब्ध हैं।

सिम
दोनों में ड्युअल सिम का विकल्प है, जिसमें दोनों ई-सिम या एक नैनो सिम और दूसरा ई-सिम लगा सकते हैं।

फ्रंट कैमरा
आइफोन 16 में पिछले माडल की ही तरह 12एमपी का ट्रू डेप्थ कैमरा है।

सुरक्षा
आइफोन 16 और 15 दोनों में ही फेस आइडी सिक्योरिटी है।

फीचर्स
आइफोन 16 में एआइ आधारित एपल इंटेलिजेंस दिया गया है, जो इसे आइफोन 15 की तुलना में ज्यादा सहज, वैयक्तिक और बेहतर बनाता है।

आइफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर
आइफोन 16 में 6.3 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, ए18 बायोनिक चिप और डुअल कैमरा सेटअप (48एमपी मुख्य और 12एमपी अल्ट्रा-वाइड) है। इसमें स्टोरेज विकल्प 128जीबी, 256जीबी, और 512जीबी तक उपलब्ध हैं।आइफोन 16 प्लस में बड़ा 6.7 इंच डिस्प्ले है, जबकि अन्य स्पेसिफिकेशन लगभग आइफोन 16 के समान हैं। इसमें भी 16 के स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।

आइफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर प्रो मोशन (120ह‌र्ट्ज) आलवेज आन डिस्प्ले है, जो ज्यादा स्मूद-प्रतिक्रियाशील अनुभव देता है। इसमें ए18 प्रो बायोनिक चिप के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम (48एमपी मुख्य, 48एमपी अल्ट्रा वाइड और 12एमपी टेलीफोटो) है। यह 128जीबी से लेकर 1टीबी तक स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध हैं।

आइफोन 16 प्रो मैक्स में अब तक का सबसे बड़ा 6.9 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर प्रो मोशन (120ह‌र्ट्ज) आलवेज आन डिस्प्ले दिया गया है। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और ए18 प्रो बायोनिक चिप के साथ आता है। यह लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है और इसमें स्टोरेज विकल्प 256जीबी से लेकर 1टीबी तक हैं।

E-Paper