चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा आसान

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तीर्थ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण केंद्र बढ़ाए जाएंगे।

दरअसल, प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शनों के लिए आते हैं। इसके चलते इन धामों के दर्शन के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पंजीकरण केंद्र अधिक मात्रा में उपलब्ध होंगे। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और गुरुद्वारा ऋषिकेश के अतिरिक्त गोचर, बड़कोट, हीना, गौचर, पाण्डुकेश्वर, सोनप्रयाग में भी पंजीकरण केंद्र रहेंगे। इसके अलावा धामों और जानकीचट्टी, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन टोकन वितरण काउंटर में भी श्रद्धालुओं के पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि 8 सितंबर से श्रद्धालुओं को पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

E-Paper