महीने के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में रौनक, निवेशकों पर बरसे 1.75 लाख करोड़

पहली तिमाही के आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले और महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार रौनक देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह कारोबार की शुरुआत से ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सुबह 9:15 बजे बाजार खुलते ही सेंसेक्स लगभग 320 अंकों की तेजी के साथ और निफ्टी लगभग 95 अंकों की बढ़त के साथ खुले। सुबह 9:40 बजे तक, सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी के साथ 82,381 अंक पर और निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 25,226 अंक पर कारोबार कर रहे थे। बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों को बाजार खुलते ही 1.75 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में थे। बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा डेढ़ फीसदी चढ़ा हुआ था। टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 6 शेयर लुढ़के हुए थे। चारों बड़े आईटी शेयर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा नुकसान में थे।

निवेशकों की 1.75 लाख करोड़ बढ़ी दौलत
बीते कारोबारी दिन यानी 29 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,62,56,079.12 करोड़ रुपए था। आज यानी 30 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,64,31,348.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की दौलत 1,75,269.57 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

ग्लोबल बाजार का हाल
अमेरिका में जीडीपी के डेटा के बाद बाजार का माहौल कुछ बेहतर हुआ। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 फीसदी के फायदे में रहा। हालांकि एसएंडपी500 लगभग स्थिर रहा, जबकि नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.23 फीसदी की हल्की गिरावट आई। एशियाई बाजार आज फायदे में कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्की हल्की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स 0.23 फीसदी चढ़ा हुआ है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसदी और कोस्डैक 0.74 फीसदी चढ़ा हुआ है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है।

 

E-Paper