Xiaomi 14 Civi का Panda लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

शाओमी ने भारत में Xiaomi 14 Civi का Panda लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। पिछले महीने ही इसे क्रूज ब्लू, मैच ग्रीन और शेडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था। अब इसे दूसरे कलर ऑप्शन्स के साथ लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहले वाला ही डुअल टोन डिजाइन बरकरार रखा गया है। स्पेसिफिकेशन्स में भी बदलाव नहीं हुए है। फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है।

Xiaomi 14 Civi Panda की सेल शुरू

  • भारत में Xiaomi 14 Civi Panda की कीमत सिंगल 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 48,999 रुपये है। हैंडसेट हॉट पिंक, पांडा व्हाइट और एक्वा ब्लू कलर में आता है।
  • कंपनी ICICI बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके बाद प्रभावी कीमत घटकर 45,999 रुपये हो जाती है।
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। पांडा व्हाइट और एक्वा ब्लू रंग Mi.com, Xiaomi रिटेल और Flipkart के जरिए उपलब्ध होंगे। जबकि हॉट पिंक को Flipkart और Mi.com के जरिए बेचा जाएगा।

67W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा

डिस्प्ले- फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.55-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 50MP OIS, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा फोन में दिया गया है।

बैटरी/चार्जिंग- फोन में पावर के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रैम/स्टोरेज- इसमें केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जो कि 12GB+512GB है।

ओएस- फोन में HyperOS बेस्ड Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

प्राइस और कलर

  • कीमत-12GB+512GB 48,999 रुपये
  • कलर- हॉट पिंक, एक्वा ब्लू, पांडा व्हाईट शेड्स
  • सेल- 29 जुलाई, दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर
E-Paper