Vivo Y28s और Y28e किफायती सेगमेंट में हुए लॉन्च
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Vivo Y28s और Y28e के नाम से लाए गए दोनों ही फोन किफायती सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं।
दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक के ही चिपसेट से लैस हैं। इनमें पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।