उत्तराखंड में 26 जून को नाम वापसी के बाद शुरू होगा स्टार प्रचार का दौरे
बदरीनाथ और मंगलौर सीट के उपचुनाव में 26 जून को नाम वापसी के बाद भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम दोनों क्षेत्रों में शुरू हो जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बदरीनाथ सीट पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भरत सिंह रावत अन्य विधायकों के साथ प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी 3 जुलाई के बाद बदरीनाथ सीट पर मोर्चा संभालेंगे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वहां 3 से 5 जुलाई तक दौरा करेंगे। इसके साथ ही डॉ निशंक एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे भी निश्चित हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं केंद्र से आने वाले प्रचारकों के कार्यक्रमों को लोकसभा प्रभारी अंतिम रूप दे रहे हैं।
कल नई दिल्ली में अहम बैठक….
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर मंगलवार को अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव परिणाम, पार्टी के आगामी कार्यक्रम, उपचुनाव आदि विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी सांसद शामिल होंगे। जहां उपचुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के अलावा आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।