कानपुर नगर सीट पर मुकाबला टी-20 मैच की तरह रहा, कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस
कानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मतगणना 20-20 मैच की तरह रही। कभी भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी आगे तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा। गोविंदनगर, किदवईनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, कैंट विधानसभा में कुल 26 राउंड में गिनती पूरी हुई।
चौथे राउंड के बाद आलोक और रमेश के बीच मतों का घमासान शुरू हो गया था। इसमें रमेश अवस्थी 15 राउंड में आगे रहे, जबकि 11 राउंड में कांग्रेस से आलोक मिश्रा आगे रहे। वहीं, पोस्टल बैलेट में आलोक मिश्रा को 2618 जबकि रमेश अवस्थी को 2446 वोट मिले।
आखिरी राउंड में भी कांग्रेस रही आगे
आलोक ने 14, 17, 20 और 21 राउंड तक तीन हजार की लीड को बरकरार रखा। सबसे आखिरी 26वें राउंड में भी आलोक मिश्रा को 612 वोट मिले और रमेश अवस्थी को 513 वोट प्राप्त हुए।
आलोक ने 14, 17, 20 और 21 राउंड तक तीन हजार की लीड को बरकरार रखा। सबसे आखिरी 26वें राउंड में भी आलोक मिश्रा को 612 वोट मिले और रमेश अवस्थी को 513 वोट प्राप्त हुए।
शहर की इन जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएंगे: रमेश अवस्थी
- शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मंधना-अनवरगंज रेलवे लाइन के लिए एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू कराया जाएगा।
- कानपुर से देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। नाइट लैंडिंग हो सके, इसके लिए काम करेंगे।
- शहर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार होटल और औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे।