दिल्ली: तीसरे लोकसभा चुनाव में एक सीट से दो सांसदों के चुनने की परंपरा हुई खत्म
1962 में हुए तीसरे लोकसभा चुनाव में दिल्ली के एक क्षेत्र में दो सांसदों के चुनने की परंपरा खत्म हो गई। इस चुनाव में बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का विभाजन कर दिया गया। करोल बाग नया क्षेत्र बनाया गया था और यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। इस चुनाव में दिल्ली में लोकसभा क्षेत्रों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई थी और प्रत्येक क्षेत्र से एक-एक सांंसद चुने गए थे।
वहीं, तीसरे चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी नवल प्रभाकर ने जीत की हैट्रिक भी लगाई। इससे पहले वह बाहरी दिल्ली क्षेत्र से अनुसूचित जाति श्रेणी से वर्ष 1952 व 1957 में चुनाव जीते थे। दूसरे आम चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस का दबदबा बना रहा। सभी पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। इसमें जनसंंघ के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था। पूरी ताकत से लड़ी जनसंघ पांचों सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। नई दिल्ली संसदीय सीट से उतरे जनसंघ के अध्यक्ष बलराज मधोक को करारी शिकस्त मिली। वह 32 हजार मतों से चुनाव हार गए थे। चांदनी चौक से जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कद्दावर नेता भाई महावीर 24 हजार मतों से हार गए। बाद में वाजपेयी सरकार में भाई महावीर को राज्यपाल बनाया
69 फीसदी लोगों ने डाले थे वोट
इस चुनाव में पिछले दोनों चुनाव की तुलना में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से मतदान करने के लिए निकले थे। चुनाव में करीब 69 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह पिछले दोनों चुनाव से काफी अधिक मतदान हुआ था, लेकिन नेताओं ने चुनाव लड़ने में थोेड़ी कम रुचि ली थी। इस चुनाव में वर्ष 1957 की अपेेक्षा कम नेताओं ने चुनाव लड़ा था। इस दौरान 28 नेताओं ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था। लिहाजा पिछले चुनाव से दो नेता कम चुनाव लड़ेे।
इस चुनाव में पिछले दोनों चुनाव की तुलना में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से मतदान करने के लिए निकले थे। चुनाव में करीब 69 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह पिछले दोनों चुनाव से काफी अधिक मतदान हुआ था, लेकिन नेताओं ने चुनाव लड़ने में थोेड़ी कम रुचि ली थी। इस चुनाव में वर्ष 1957 की अपेेक्षा कम नेताओं ने चुनाव लड़ा था। इस दौरान 28 नेताओं ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था। लिहाजा पिछले चुनाव से दो नेता कम चुनाव लड़ेे।