शाम की हल्की-फुल्की भूख के लिए बच्चों को बनाकर खिलाएं ये टेस्टी चीला
शाम होने के साथ ही बच्चों को अक्सर हल्की-फुल्की भूख लगनी शुरू हो जाती है। ऐसे में रात के डिनर की तैयारी के बीच उन्हें क्या बनाकर खिलाएं ये समझ नहीं आता है। ऐसे में हम यहां आपके लिए झटपट बनने वाली एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं। आप उन्हें नाश्ते या शाम के स्नैक्स के लिए मैदा का टेस्टी चीला बनाकर खिला सकती हैं। आइए अब बिना देर किए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि।
सामग्री :
- मैदा- एक कप
- हरी मिर्च- 2-4
- टमाटर- 2
- प्याज- 2
- पानी- 1 कप
- तेल- 2 चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
विधि :
- मैदा चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले मैदा छान लीजिए।
- इसमें थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार कर लीजिए।
- इसके बाद इसमें छोटे टुकड़ों में कटा टमाटर, प्याज और स्वादानुसार नमक डालें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन लें, और इसमें हल्का-सा तेल डालकर चीले के बैटर को फैलाएं।
- इसे दोनों तरफ से सेक लें, और जब से सुनहरे रंग का हो जाए, तो इसे प्लेट में निकाल लें।
- बस अब तैयार है आपका टेस्टी मैदा चीला। इसे चटनी से साथ गर्मागर्म परोसें।