“बुजुर्ग हो गए हैं नीतीश कुमार, अब उनसे बिहार नहीं चलने वाला”: तेजस्वी यादव
सीवानः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते गुरुवार को “जन विश्वास यात्रा” के तहत सीवान जिले में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने शहर के टंडवा गांव के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला।
“नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है”
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है। अब उनसे बिहार नहीं चलने वाला है। हमलोगों ने कलम बांटने का काम किया है और भाजपा के लोगों ने तलवार बांटने का काम किया है। भाजपा वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी हो गया है। सभी पार्टी के कूड़ा नेताओं को भी बीजेपी अपने पार्टी में ले रही है। मां, बाप और गुरु सब मेरी जनता है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पटना में 3 मार्च को सभी आइए फिर उन सबका पतन हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद पहले MY की पार्टी कही जाती थी, लेकिन अब राजद BAAP की पार्टी हैं। B का मतलब बहुजन, A का मतलब अग्रणी, दूसरे A का मतलब आधी आबादी महिला और P का मतलब POOR जनता। अब राजद BAAP की पार्टी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सिवान की जनता साथ देगी तो वो जनता के लिए मर मिटने को तैयार हैं।
मरहूम पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार ने इस सभा से बनाई दूरी
बता दें कि जब तेजस्वी यादव सिवान पहुंचे तो राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। वहीं, मंच पर राजद के सदर विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित राजद और माले के तमाम विधायक मौजूद रहे। लेकिन राजद के लिए समर्पित रहे मरहूम पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सभा स्थल पर नहीं पहुंची। कहीं ना कहीं राजद से बढ़ी दूरियां अब कम होने का नाम ले रही हैं। शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद से शहाबुद्दीन परिवार की दूरियां बढ़ती चली गई। दूरियां इतनी बढ़ती चली गई कि हीना शहाब ने एक बार मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया कि वो अभी किसी पार्टी में नहीं हैं।