शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर भड़के सम्राट चौधरी
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी कड़ी में बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंदिर जाने पर गुलामी की बात की थी। आरजेडी राजा रानी और उनके परिवार की पार्टी है और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर राजद के नेता हैं। वह आरजेडी में रहने के कारण खुद गुलाम मानसिकता के हैं।
“ये तुष्टीकरण के लिए देश के सनातन पर कर रहे हमला”
सम्राट चौधरी ने कहा, मन की शांति के लिए लोग मंदिर जाते हैं और स्वास्थ्य की शांति के लिए अस्पताल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग गुलाम हैं….राजद के लोग मानसिक रूप से बीमार है। उन्होंने कहा कि राजद के लोगों के पास क्या हिम्मत है कि वो अपने नेता के खिलाफ कुछ बोल सकते हैं। ये तुष्टीकरण के लिए देश के सनातन पर हमला कर रहे हैं। वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के विकास की गारंटी लोगों को दे रहे हैं और लोगों को उन पर भरोसा है।
“अजय यादव की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी”
गया के अतरी से आरजेडी के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने राम मंदिर कार्यक्रम में बम ब्लास्ट की संभावना जताई है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार आदमी ऐसी बातें कर सकते हैं। अजय यादव के माता-पिता दोनों लोग जेल जा चुके हैं। आरजेडी विधायक अजय यादव की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए राजद विधायक इस तरह की बात कर रहे हैं। 2024 में बिहार की जनता राजद और इंडिया गठबंधन के लोगों का खाता नहीं खुलने देगी।”