बिहार में युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहन देगी सरकार
पटनाः सुशासन के कार्यक्रम 2020-2025 के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 एवं अन्य कार्यक्रमों को लागू करने एवं इसके कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने का संकल्प निर्गत है। इसके अन्तर्गत बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके।
खेलों में बिहार का नाम रोशन कर रहे युवा
वर्तमान में बिहार के युवा अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर राज्य का नाम रौशन कर रहें हैं। आगामी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने लिए युवाओं को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। इन सभी कार्यों के लिए एक विशेष विभाग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बिहार में युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए वर्तमान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग “खेल विभाग” (Department of Sports) के गठन की आवश्यकता होगी।
बिहार कार्यपालिका नियमावली की प्रथम अनुसूची में वर्णित विभागों की सूची-
अतः बिहार कार्यपालिका नियमावली, 1979 (समय-समय पर यथा संशोधित) की प्रथम अनुसूची में वर्णित विभागों की सूची में क्रमांक-44 के बाद क्रमांक 45 में “खेल विभाग’ (Department of Sports) जोड़े जाने तथा उनके अधीन निम्नांकित कार्य आवंटित करने का प्रस्ताव है : –
1. खेल-कूद के विकास से संबंधित सभी कार्य।
2. खिलाड़ियों के कल्याण से संबंधित सभी कार्य।
3. खेल-कूद से संबंधित आधारभूत संरचना से संबंधित सभी कार्य।
4. खेल-कूद विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कार्य।
5 बिहार राज्य खेल प्राधिकरण।
6. सरकार के पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए गठित खेल से संबंधित संस्थाएं।
7. खेल से संबंधित राज्य सरकार द्वारा गठित सभी संस्थायें।
8. विभाग से संबंधित अधिनियमों का प्रशासनिक प्रभार ।
9. विभागीय भवनों का प्रशासनिक प्रभार।