निर्वाचन आयोग का कांग्रेस की गारंटियों वाले ऑडियो पर एक्शन, मांगा स्पष्टीकरण

प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं । जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं । ऐसे में वर्तमान सरकार अपनी गारंटियों के दम पर वोट मांग रही है तो विपक्षी पार्टियां विकास के कई मुद्दों को लेकर जनता से रूबरू हो रहे हैं । लिहाजा कांग्रेस की बात की जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को 7 गारंटियां दी हैं । अगर कांग्रेस की सरकार वापस से सत्ता में आती है तो इन 7 गारंटियों से आमजन को राहत मिलेगी । 7 गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में ऑडियो भी वायरल हो रहा है ।

भाजपा की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की इन 7 गारंटियों वाले गहलोत के ऑडियो को लेकर आपत्ति जताई है । भाजपा ने कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई है । ऐसे में आनन फानन में निर्वाचन आयोग ने भी मामले में तत्परता दिखाई है । निर्वाचन आयोग में दर्ज शिकायत के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में 7 गारंटियों वाले प्रसारित हो रहे संदेश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है और इस संदेश को तत्काल रोकने का आदेश दे दिया है । साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने अधिप्रमाणन बिना विज्ञापन संदेश जारी करने और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है ।

बता दें कि सोमवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के प्रचार अभियान में प्रसारित हो रहे संदेश को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई थी । जबकि बीजेपी ने पहले भी प्रिंट मीडिया में कांग्रेस की 7 गारंटियों का चला जादू और 156 सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की टाइटल से छपे भ्रामक विज्ञापन को लेकर भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी । ऐसे भ्रामक विज्ञापनों को लेकर कई नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं ।

7 नवंबर से शुरू हुई कांग्रेस की ‘गारंटी यात्रा’

दरअसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 7 नंवबर से 7 गारंटी यात्रा शुरू की गई है । ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर से पूजा अर्चना कर गारंटी यात्रा की शुरुआत की थी । इस दौरान 7 गारंटी युक्त 7 वाहनों को सीएम गहलोत ने रवाना किया था ।

जानिए क्या है कांग्रेस की 7 गारंटियां
1. परिवारों की महिला मुखियाओं के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपए का मानदेय
2. एक करोड़ से अधिक परिवारों के लिए 500 रुपए में मिलेगा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर
3. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिया जाएगा मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट
4. सरकारी कॉलेज में मुफ्त मिलेगी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा
5. बायो-गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलोग्राम पर गाय का गोबर खरीदना
6. चिरंजीवी परिवारों के लिए 15 लाख रुपए का आपदा बीमा
7. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को समर्थन देने का वादा

E-Paper