बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुचे पटना…
बिहार के लोगों को हनुमंत कथा सुनाने के लिए बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं। इधर लाखों की तादाद में बाबा के भक्त और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं ने नौबतपुर में डेरा डाल दिया हुआ है। पटना के चप्पे-चप्पे में बागेश्वर सरकार के भक्त पहुंच गए हैं। लाखों श्रद्धालु बागेश्वर सरकार का एक झलक पाने के लिए लालायित होकर सुबह से ही जहां जगह मिली वहीं इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कुछ खास किस्म के श्रद्धालु बाबा से मिलने पहुंचे हैं। इनमें एक है ‘मुन्नी खातून’ और दूसरे हैं ‘अंगद महाराज’।
बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन की सूचना आते ही नीतीश सरकार के मंत्री तेजप्रताप ने एलान कर दिया कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम कराने आ रहे हैं। इसलिए उनका विरोध करेंगे और एयरपोर्ट पर ही घेराव कर देंगे। तेज प्रताप की राजनीति को मुन्नी खातून नामक एक मुस्लिम महिला ने दिया है। मुन्नी खातून धर्म से मुसलमान है लेकिन उसकी आस्था बागेश्वर सरकार से जुड़ी है। यही कारण है कि वह पटना पहुंच गई है ताकि बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर अपनी समस्या का निदान पा सके। मुन्नी सुबह से ही होटल पनाश के पास बाबा का इंतजार कर रही है जहां पूरे 5 दिन धीरेंद्र शास्त्री विश्राम करेंगे।
मुन्नी चुपचाप बाबा का इंतजार कर रही थी। इसी बीच लिबास के कारण कुछ मीडिया कर्मियों की नजर उस पर पड़ी। गरीबी से परेशान मुन्नी अपनी बात नहीं बता पा रही थी। पूछने पर उसने बताया कि वह कुछ समस्याओं से परेशान है जिसे बागेश्वर बाबा से ही मिलकर बताएगी। पत्रकारों के सवाल पर मुन्नी खातून ने बताया कि वह मुस्लिम समाज की महिला है लेकिन बागेश्वर सरकार पर उसे पूरा भरोसा है। उसे पता चला कि बाबा पटना आ रहे हैं तो जैसे तैसे पहुंच गई।