उद्धव ठाकरे उनकी हत्या की सुपारी देने की कोशिश कर रहे- केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उनकी हत्या की ‘सुपारी’ देने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों को सुपारी दी जाती थी वे भी कई बार फोन करके वॉर्निंग देते थे और बताते थे कि ‘सुपारी’ के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है। मीडियासे बात करते हुए नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब उन्हें सिर्फ मातोश्री में आराम करना चाहिए क्योंकि वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।
भ्रष्टाचार के लगाए आरोप केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही दवा खरीद में हुए भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे ने मेरी हत्या के लिए सुपारी देने की कोशिश की लेकन उनमें से कोई मुझे  छू भी नहीं सका। बता दें कि उद्धव ठाकरे नवंबर 2019 से जून 2022 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। इसके बाद पार्टी में बगावत के चलते उनकी सरकार गिर गई और महाराष्ट्र में भाजपा और एनकाथ शिंदे ने सरकार बना ली। भाजपा नेताओं की अलोचना पर घेरा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पीएम मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना के बारे में भी उद्धव ठाकरे को घेरा। उन्होंने कहा, उद्धव को किसी भी बात की जानकारी नहीं है। सिर्फ ठाकरे नाम की वजह से राजनीति में बचा हुआ है। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे को किसानों मजदूरों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। सिर्फ रटा रटाया भाषण देते हैं। अगली बार अगर देवेंद्र फडणवीस को कुछ उलटा सीधा कहा तो इसका परिणाम भुगतना होगा। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपना पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद कहा था कि महाराष्ट्र का गृह मंत्री बेकार है। वह असहाय है। इसी बात को लेकर नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस, अमित शाह की आलोचना करने के लायक नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के चुनाव में इस बार भाजपा 400 सीटों पर जीतकर आएगी और उद्धव ठाकरे के सभी दावे गलत साबित हो जाएंगे।
E-Paper