तय वक्त पर नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी तेजस्वी को सौंपेंगे- वीरेंद्र

बिहार महागठबंधन में तेजस्वी यादव की ताजपोशी को लेकर असमंजय की स्थिति आ गई है। एक तरफ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व की बात कही थी। वहीं अब आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने नया बयान देकर मामला और उलझा दिया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी तय वक्त पर होगी और सीएम नीतीश कुमार ही करेंगे। महागठबंधन किसी तरह की कोई रार नहीं है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B2%E0%A4%89%E0%A4%88.webp

तय वक्त पर नीतीश सौंपेंगे सीएम की कमान
भाई वीरेंद्र ने कहा कि 7 दलों का महागठबंधन हैं ऐसे में थोड़ी बहुत बातें होती रही है। लेकिन महागठबंधन में ऑल इज वेल है। मोदी मीडिया मुंह पर अंगुली रखकर कुछ भी बुलवाता रहता है। जल्द तेजस्वी यादव को सीएम की कमान सौंपी जाएगी।

आपको बता दें इससे पहले भी भाई वीरेंद्र ने बयान दिया था, कि  तेजस्वी का सीएम बनना तय है। मार्च 2023 में उनकी ताजपोशी होगी और नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी सौंपेंगे। उन्होंने संकेत दिया था, कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमत्री बन जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तेजस्वी की ताजपोशी करेंगे और वे केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे। जेडीयू और आरजेडी में आम सहमति पहले ही बनी है। जैसे ही मार्ग प्रशस्त होगा, तेजस्वी सीएम बन जाएंगे।

होली के बाद तेजस्वी होंगे सीएम- विजय मंडल
RJD विधायक विजय मंडल ने भी दावा किया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 2025 अभी दूर है। होली के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपेंगे।

जदयू के खेमे में तेजस्वी को लेकर बेचैनी
वहीं दूसरी तरफ जदयू के खामे में तेजस्वी को लेकर बेचैनी है। शायद यही वजह है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह को अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे। उन्होंने ये कहा कि इस पर 2025 में सवाल पूछिएगा। 2025 में जो चुनाव होना है उस पर 2023 में निर्णय होना है क्या?

E-Paper