WhatsApp की ख़ुफ़िया ट्रिक, बिना Seen लिस्ट में आए ऐसे देखें किसी का भी Status

नई दिल्ली,  व्हाट्सएप (WhatsApp) के शानदार फीचर में से एक Status फीचर है। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपनी फोटो, वीडियो से लेकर अपने विचार तक साझा करते हैं। ये स्टेटस 24 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहते हैं और बाद में खुद-ब-खुद हट जाते हैं। इतना ही नहीं लास्ट सीन (Last Seen) में उन यूजर्स की जानकारी भी मिलती है, जिन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) को देखा है। लेकिन एक ऐसा प्रोसेस भी है, जिसकी की मदद से आप दूसरे यूजर्स का स्टेटस देख सकते हैं और आपका नाम Seen लिस्ट में नहीं आएगा। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में…

बिना सीन लिस्ट में आए ऐसे देखें WhatsApp Status

  • बिना सीन लिस्ट में आए WhatsApp Status देखने के लिए व्हाट्सएप में जाएं
  • यहां अकाउंट में जाकर प्राइवेसी पर टैप करें
  • अब आपको यहां Read Receipts का विकल्प मिलेगा
  • उसे डिसेबल यानी बंद कर दें
  • इसके बाद आप बिना सीन लिस्ट में आए किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देख पाएंगे

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Read Receipts फीचर बंद करने के बाद आप बिना सीन लिस्ट में आए किसी का भी स्टेटस देख पाएंगे, लेकिन जब भी आपको किसी भी यूजर का मैसेज प्राप्त होगा तो उसे यह जानकारी नहीं मिलेगी कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

ऐसे हाइड कर सकते हैं WhatsApp Status

आपकी व्हाट्सएप में ऐसे कॉन्टैक्ट होंगे, जिन्हें आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते होंगे। इसके लिए भी एक तरीका है, जिसकी मदद से आप उन कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं, जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं। आइए जानते हैं…

  • अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं
  • आपको राइट साइड में तीन डॉट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें
  • आपको status Privacy का विकल्प मिलेगा, जिसमें My Contacts, My Contacts Except और only with share ऑप्शन होंगे
  • इन तीनों में से My Contacts Except को चुनें
  • अब एक विंडो ओपन होगी, जिसमें आप उन कॉन्टैक्ट का चुनाव कर पाएंगे, जिन्हें आप अपनी व्हाट्सएप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं
  • कॉन्टैक्ट का चुनाव करने के बाद डन कर दें
  • इसके बाद आपके द्वारा चुने गए कॉन्टैक्ट्स को आपका स्टेटस नहीं दिखाई देगा

 

E-Paper