देश में कोरोना के मिले 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 724 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कोरोना के 37,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 724 नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की कुल तादाद 4,08,764 हो गई है।



स्‍वास्‍थ्‍य मात्रालय ने बताया कि इतने ही समय में 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,00,14,713 हो गई है। हालांकि देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 बनी हुई है।

कोरोना को काबू करने के लिए देश में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 तक पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में रविवार यानी 11 जुलाई तक कुल 43,23,17,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

E-Paper