हरदोई में शराब माफिया सपा नेता सुभाष पाल पर बड़ी कार्रवाई
एंकर–हरदोई में सपा नेता सुभाष पाल व शराब माफिया पर जिले के एसपी अजय कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है सुभाष पाल और उसका भाई सुधीर पाल पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी उसके बाद आज उसकी पत्नी और मां के नाम पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी को पुलिस ने सीज किया है साथ ही साथ करोड़ों की संपत्ति जो 14 लोगों का गैंग बनाकर अपराध से अर्जित की थी उस पर पुलिस कार्यवाही करेगी
VO– जिले के नवागंतुक एसपी अजय कुमार ने खुद मौके पर जाकर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी को सीज कराया और साथ ही साथ एसपी अजय कुमार ने बताया आगे भी जो शराब माफिया ने गैंग बनाकर अपराध से संपत को अर्जित किया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी
बाइट– एसपी अजय कुमार
पीटीसी- आशीष सिंह
आशीष सिंह
हरदोई
9415739512