आज का राशिफल 6 जून दिन रविवार, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष-सुकुमारता बढ़ रही है आपमें। जरूरत के हिसाब से चीजों की उपलब्‍धता रहेगी। प्रेम मध्‍यम रहेगा। संतान पक्ष पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ– मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। मन अज्ञात कारणों से भयभीत भी रहेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम गति से आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, व्‍यापार मध्‍यम है।

मिथुन-धन की उपलब्‍धता होगी। यात्रा का योग बनेगा। यात्रा में लाभ के भी योग हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान से समीपता होगी। व्‍यवसाय आपका पहले से बेहतर चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-विषम परिस्थितियों में भी निर्णय लेने की क्षमता रखेंगे। प्रेम में समीपता आएगी। संतान पक्ष से अच्‍छे समाचार मिलेंगे। व्‍यवसायिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापार ठीक-ठाक गति से आगे बढ़ता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-जोखिम भरा समय है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-आनंददायक जीवन गुजारेंगे। छुट्टी सा समय व्‍यतीत करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। जीवनसाथी से निकटता होगी। प्रेमी-प्रेमिका से मुलाकात होगी। कुंवारों की शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर होगा। व्‍यापार रुक-रुककर चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पैरों में चोट न लगे, ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-भावनाओं पर काबू रखें। बच्‍चों की सेहत का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-गृहकलह के संकेत हैं। भौतिक सुख-सम्‍पदा में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार में सुधार है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा, प्रेम मध्‍यम रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-रुपए-पैसे आएंगे। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। कोई नया सदस्‍य जुड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी चीजें ठीक दिख रही हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

E-Paper