यूपी के सीतापुर जिले के एक गांव में फैला खसरा। एक दर्जन लोग खसरे की चपेट में

थानगांव क्षेत्र के करीमपुरवा गांव का मामला। नसीम, कफील, अहमद, फ़ैज़, जावेद, जिकरा, सना, रहनुमा, खुशनुमा, फिजिया हैं खसरे की जद में। थानगांव के करीमपुरवा का मामला। गांव के इरफान व नफीस ने बताया कि प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
रेउसा सीएचसी से चिकित्सकों की टीम पहुची गांव। प्रभावित लोगों का परीक्षण कर दी गई दवाएं। स्वास्थ्य टीम ने रोगियों को बचाव के तरीके भी बताए।
E-Paper