चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये फोटो, लिखा- ‘ख़ैरियत नहीं पूछते मेरी’ तो राजीव सेना ने किया ये रिप्लाई
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा कई महीनों से अलग रह रहे हैं। चारू मुंबई में अकेली रह रही हैं तो वहीं राजीव दिल्ली रह रहे हैं। दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई महीनों से ये खबरें चल रही हैं कि इनकी शादीशुदा जिंदगी में खटपट चल रही है। दोनों इस बारे में खुलकर बयान भी दे चुके हैं। लेकिन हाल ही में चारू और रावीज के बीच जो हल्की फुल्की बातचीत हुई है उसे देखकर लगता है कि दोनों के बीच चीज़ें ठीक हो रही हैं।
दरअसल, चारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में चारू ने इंस्टा पर अपनी दो हॉट फोटोज़ शेयर कीं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर खबर रखते हैं, मैंने सुना है कि वो मुझ पर ही नजर रखते हैं’।
चारू की इस फोटो पर राजीव भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। पत्नी की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या करें खबर रखनी पड़ती है इतनी चुलबुल जो हो आप चारू असोपा’। राजीव का ये कमेंट करना था कि चारू ने भी उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘खबर रखना अच्छी बात है मिस्टर ब्योमकेश बख़्शी… कभी ख़ैरियत भी ले लिया करो’।
हाल ही में स्पॉब्वॉय को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा था, ‘सब जानते हैं कि राजीव दिल्ली में है और मैं यहां मुंबई में अकेली रह रही हूं। इसके अलावा मैं भगवान से भी सवाल कर रही हूं कि अब आगे क्या? मैं ख़ुद भी भगवान के इशारे का इंतज़ार कर रही हूं’।