लखनऊ कोरोना वायरस से 24 घंटे में 12 की मौत, 514 नये केस सामने मिले
राजधानी में मंगलवार को 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मरने वालों में 11 लखनऊ निवासी व एक सीतापुर का शामिल है, वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग, परिवहन विभाग के एमडी डॉ. राजशेखर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता, अपर निदेशक व केजीएमयू के रजिस्ट्रार आशुतोष द्विवेदी समेत 514 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 505 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
दोबारा जांच में मंत्री मिले संक्रमित
मंत्री अतुल गर्ग ने फेसबुक व ट्विटर पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 15 अगस्त को मेरी आरटीपीसीआर जांच हुई, जो निगेटिव आई। दूसरे दिन यानी 17 अगस्त की रात नौ बजे रैपिड जांच हुई, जो पॉजिटिव आई। उन्होंने 16 से 18 अगस्त के बीच मिलने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक भी चपेट में
चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा एडी व कोविड कंट्रोल रूम के अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि जवाहर भवन में विभाग का दफ्तर लगातार खुल रहा है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है।
परिवहन निगम के एमडी संक्रमित
यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर पॉजिटिव पाए गए हैं। राजशेखर को लखनऊ पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। बीते शनिवार को राजशेखर के कार्यालय के मुख्य प्रधान प्रंबधक एआर रहमान संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से राजशेखर की तबीयत खराब चल रही है। राजशेखर ने सोमवार कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मुख्यालय अधिकारियों की बुधवार से जांच करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य महानिदेशालय के कर्मचारी संक्रमित
कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। इसके चलते लगातार कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं।
झलकारीबाई के दो स्टाफ पॉजिटिव
रविवार को अस्पताल में आइसीटीसी काउंसलर का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। दो दिन पहले एनेस्थीसिया की ट्रेनिंग लेने के लिए चिकित्सक की भर्ती हुई। बुखार की शिकायत होने पर उनकी जांच कर घर भेज दिया गया। चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा निशातगंज स्थित निजी अस्पताल में संक्रमित मरीज मिलने के बाद संबंधित विभाग को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।