LG के किफायती 5G स्मार्टफोन Q92 की लॉन्चिंग से पहले इमेज, प्राइस और फीचर्स लीक
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां तकरीबन रोजाना नए 5G स्मार्टफोन पेश कर रही है। LG कंपनी भी पिछले लंबे वक्त से अपने 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका निर्माण अब अपने अंतिम दौर में है। ऐसे में कंपनी जल्द ही अपना किफायती 5G स्मार्टफोन LG Q92 पेश करने वाली है। लेकिन फोन की लॉन्चिंग से पहले ही LG Q92 के प्राइस और फीचर लीक हो गए हैं। फोन कोरिया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Naver Cafe पर LG Q92 स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस लीक हुए हैं।
LG Q92 कीमत
LG Q92 स्मार्टफोन आगामी 21 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि फोन की सेल 28 अगस्त से शुरू होगी। LG Q92 स्मार्टफोन KRW 545,000 यानी करीब 34,500 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन रेड, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।
LG Q92 स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक LG Q92 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए पंचहोल कटआउट,बेजेललेस स्क्रीन मिलेगी। वही फोन के किनारों में कर्व्डके साथ आएगी। फोन की स्क्रीन 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगी। वही प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 765 SoC मिलेगा। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। LG Q92 स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो एंड्राइड 10 OS पर काम करेगा।
LG Q92 कैमरा
LG Q92 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आएगा, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। LQ Q92 स्मार्टफोन MIL-STD 810G के साथ आएगा। मतलब फोन वाटर और डस्ट रजिस्टेंस होगा।