आंध्र प्रदेश में लिफ्ट में चढ़ते हुए हुई 45 वर्षीय शख्स की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के नंदीगमा (Nandigma) में रहने वाले एक 45 वर्षीय शख्स की लिफ्ट में  चढ़ते हुए मृत्यु हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स का नाम रामीसेत्ती सत्यनारायण प्रसादहै।

नंदीगमा पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, “प्रसाद ने लिफ्ट आने से पहले ही लिफ्ट का गेट खोल दिया और जैसे ही उन्होंने अंदर की तरफ अपना पैर आगे बढ़ाया तो वो लिफ्ट के आगे गिर गए। इस कारण उनकी मृत्यु हो गई।”

इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नंदीगमा सरकारी अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में केस फाइल कर लिया है और जांच चल रही है।

E-Paper