बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, लाल किले पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया। इसके बाद करीब 7 बजते-बजते मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश के बीच भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जोश की कमी नहीं दिखी। लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई । इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं। आइए देखें कैसी है 74वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी।

आज हुई बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव की समस्या नजर आई। हालांकि इससे स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बता दें कि 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हो रही है। जिले से लेकर दिल्ली का लाल किला तक इस खास कार्यक्रम के लिए सजाया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण लोगों को कुछ महत्वपूर्ण नियम फॉलो करने होंगे जिससे इस बीमारी का संक्रमण ना फैले।

E-Paper