बीते 24 घंटो में 2800 से अधिक मामले आये सामने, 50 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या
असम में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 2,886 मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की कुल संख्या 48 हजार 161 हो गई है और मरने वालों की संख्या 115 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने जानकारी दी। इस दौरान तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ में दो-दो मरीजों की मौत हुई। वहीं जोरहाट और सोनितपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्वा सरमा के अनुसार ज्यादातर नए मामले गुवाहाटी से सामने आए जहां 550 लोगों पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद कामरूप ग्रामीण में 294 मामले सामने आए, नागांव में 213 और डिब्रूगढ़ में 201 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 59,064 सैंपल टेस्ट हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 4.86 फीसद है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए अगले 10 दिन बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जाएगी।
राज्य में 14,615 एक्टिव केस
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार राज्य में 14,615 एक्टिव केस है। 33,428 मरीज ठीक हो गए हैं और तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। अभी तक असम पुलिस के 1921 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार की मौत हो गई है और 1309 मरीज ठीक हो गए हैं और 443 जवानों ने फिर से ड्यूटी करना शुरू कर दिया है।
तिनसुकिया में लॉकडाउन
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार तिनसुकिया के डिप्टी कमिश्नर ने तिनसुकिया म्यूनिसिपल बोर्ड और माकुम म्यूनिसिपल बोर्ड क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया है। लॉकडाउन 11 अगस्त तक जारी रहेगा। आवश्यक सेवाओं पर रोक लागू नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि धुबरी जिला प्रशासन ने नगरपालिका क्षेत्रों के भीतर दुकान मालिकों और उनके कर्मचारियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया। टेस्ट 8 अगस्त तक रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।