अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन पर किया एक और फिल्म का ऐलान, अभी 8 फिल्में होनी हैं रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं। अगर उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी अभी 8 फिल्में लाइन में हैं, जिन्हें रिलीज होने बाकी है। इसके बाद अब एक्टर ने एक और फिल्म की घोषणा की है, जिसके बाद इस लिस्ट में 9 फिल्में शामिल हो गई हैं। जी हां, अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी 9वीं फिल्म की घोषणा की है और फिल्म का फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ शायद किया है। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते को लेकर है, जिसका पोस्टर भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन पर जारी किया गया है।
रक्षाबंधन के अवसर पर, अक्षय कुमार ने बहनों को समर्पित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि आनंद एल राय की फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होनी है। एक्ट्रेस ने फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार चार लड़कियों के साथ दिख रहे हैं और देखने में लग रहा है कि अक्षय कुमार अपनी बहनों के साथ हैं। फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है और फिल्म का नाम भी रक्षाबंधन ही है।
अक्षय कुमार ने यह फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है- ‘शायद ही कभी जीवन में कोई ऐसी कहानी सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई से छूती है और वह भी इतनी रफ्तार से…मेरे करियर की सबसे तेज रफ्तार से साइन की गई फिल्म। यह फिल्म मैं अपनी प्यारी बहन अल्का को समर्पित करता हूं, जिसके साथ मेरा दुनिया में सबसे खास रिश्ता है। मेरी जिंदगी की सबसे स्पेशल फिल्म में से एक देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय।’
बता दें कि अक्षय कुमार के यह फोटो शेयर करने के बाद उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है कि फोटो शेयर करने के एक घंटे बाद ही इस फोटो को 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही लोग उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है- बस बहनें देती हैं 100 फीसदी रिटर्न।