UP में अब तक के सर्वाधिक 4453 कोरोना संक्रमित मिले, लखनऊ में भी टूटा रिकॉर्ड
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बना रहा है। सूबे में बढ़ते संक्रमण से सरकार के साथ जनता भी परेशान है। शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ा और भी भयभीत करने वाला है। प्रदेश में आज 4453 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले रोगियों की सबसे बड़ी संख्या है। इसी तरह से लखनऊ में भी 562 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। लखनऊ प्रदेश में शीर्ष पर है। सर्वाधिक एक्टिव केस होने साथ रोज संख्या में बढ़ोतरी सभी को भयभीत कर रही है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1.15 लाख नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले बीते गुरुवार को ही सबसे ज्यादा 3765 मरीज मिले थे। जुलाई में कोरोना के कुल 63,018 मरीज मिले हैं, जबकि मार्च से जून तक केवल 23,070 रोगी मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 23,25,428 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
बीते 24 घंटे में मिले रिकार्ड 4453 मरीजों में लखनऊ में 562, नोएडा में 133, कानपुर में 321, गाजियाबाद में 83, वाराणसी में 97, प्रयागराज में 231, बरेली में 295, झांसी में 61, मेरठ में 43, गोरखपुर में 155, जौनपुर में 63, आगरा में 50, मुरादाबाद में 61, बलिया में 70, अलीगढ़ में 67, बुलंदशहर में 47, हापुड़ में 38, अयोध्या में 142, बाराबंकी में 71, गाजीपुर में 70, देवरिया में 112, हरदोई में 45, सहारनपुर में 17, रामपुर में 25, शाहजहांपुर में 89, संभल में तीन, आजमगढ़ में 88, संतकबीरनगर में 69, बस्ती में 37, चंदौली में 19, मथुरा में 17, कन्नौज में 46, मुजफ्फरनगर में 26, सिद्धार्थनगर में 60, उन्नाव में 22, मीरजापुर में 177 संक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार फीरोजाबाद में 20, सुल्तानपुर में 46, बिजनौर में 24, महाराजगंज में 25, मैनपुरी में नौ, पीलीभीत में 72, इटावा में 15, गोंडा में 42, कुशीनगर में 40, बागपत में सात, अमरोहा में 30, भदोही में दो, रायबरेली में 21, सोनभद्र में 34, मऊ में 21, सीतापुर में 19, बहराइच में 31, फतेहपुर में 32, फर्रुखाबाद में 11, अमेठी में 28, लखीमपुर खीरी में 37, शामली में 10, बदायूं में 64, जालौन में 44, कासगंज में तीन, प्रतापगढ़ में 46, औरैय्या में 10, ललितपुर में 29, एटा में छह, कौशांबी में चार, बांदा में 11, हमीरपुर में 18, बलरामपुर में 19, महोबा में 15, हाथरस में पांच, कानपुर देहात में 39, अंबेडकरनगर में 28, चित्रकूट में 13 और श्रावस्ती में 11 नए रोगी मिले हैं।
प्रदेश में बीते 24 घंटा में लखनऊ में 562, कानपुर में 321, बरेली में 295, प्रयागराज में 231, मिर्जापुर में 177, गोरखपुर 155 तथा देवरिया में 112 पॉजिटिव केस मिले हैं। लखनऊ में अब 4821 तथा कानपुर में 2821 एक्टिव केस हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटा में सात लोगों ने दम तोड़ा है।
प्रदेश में गुरुवार को 1,15,618 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जो अब तक प्रदेश में एक दिन में की गई सर्वाधिक टेस्टिंग संख्या है। प्रदेश में अब तक प्रदेश में कुल 23,25,428 टेस्ट किए गए हैं। पांच सैंपल के 3358 पूल लगाए गए, जिसमें से 531 में पॉजिटिविटी पाई गई और दस सैंपल के 302 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी पाई गई। उन्होंने बताया कि अब तक सॢवलांस से 40823 इलाकों में 1,47,08,791 घरों का सॢवलांस किया गया है, जिसमें 7,44,89,777 लोग रहते हैं। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 3705 नए मामले सामने आए थे। नए मरीजों के बढऩे की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी। शुक्रवार को तो यह रिकॉर्ड टूट गया। 57 संक्रमितों की मौत हुई थी।
लखनऊ में दो महिलाओं ने दम तोड़ा
लखनऊ में हजरतगंज निवासी 56 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को मौत हो गई। इस महिला को कल देर रात 1:30 बजे के करीब केजीएमयू में भर्ती कराया गया था मरीज लीवर की गंभीर बीमारी से व्यस्त थी। तड़के 3:00 बजे के करीब हालत गंभीर हो गई और रेस्पिरेटरी फेल्योर के चलते मृत्यु हो गई। बैजूपुर निवासी 70 वर्षीय एक अन्य महिला की भी केजीएमयू के कोरोना वॉर्ड में रात करीब 12 बजे मृत्यु हो गई। महिला हाई बीपी व मधुमेह की समस्या से ग्रस्त थीं। दिमागी रक्तस्त्राव होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
सीतापुर में दो शिशु समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव
सीतापुर जिला महिला अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं के नवजात शिशुओं में भी कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन संक्रमित शिशुओं में खैराबाद के कैथन सराय की महिला के नवजात के जन्म का शुक्रवार को सातवां दिन हुआ है, जबकि ललियापुर गांव की महिला के शिशु को जन्म लेने का 13 दिन हुआ है। शिशुओं की माताएं भी कोरोना संक्रमित हैं। अस्पताल में भर्ती ललियापुर की महिला का गुरुवार देर रात दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया है। महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ सुनीता कश्यप के मुताबिक कैथन सराय की महिला का सीजर 23 जुलाई और ललियापुर की महिला का सीजर 18 जुलाई को हुआ था। यही नहीं, महिला अस्पताल की एक और स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित हो गई है। एडीएम की पत्नी का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आ गया है। वहीं, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भी एक जवान कोरोना में संक्रमित पाया गया है।