सपने में आपको भी दिखती है बारिश तो पढ़ ले यह खबर,
सपना आज के समय में हर कोई देखता है. सपने देखना सभी को पसंद होता है और सपने में कई विभिन्न चीजें नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सपने में पानी दिखे तो क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं.
पानी की बूंदें और बारिश : कहा जाता है अगर सपने में पानी की सिर्फ कुछ बूंदें दिखे तो इसका अर्थ है कि आप क्षमाशील इंसान हैं. वहीं अगर आपको बारिश दिखे तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से नीरसता का लंबे समय के लिए खात्मा होने वाला है.
बाढ़ का पानी : कहा जाता है सपने में अगर बाढ़ का पानी दिखे तो इसका मतलब है आपके अंदर भौतिक वस्तुओं के प्रति बहुत ज्यादा लालच छिपा है.
ज्यादा मात्रा में पानी देखना : कहा जाता है सपने में ज्यादा मात्रा में पानी दिखे तो आप कई बिंदुओं पर गंभीर नहीं होते. इसी के साथ आपको आपके यार-दोस्त दुख देने वाले हैं.
खौलता पानी : सपने में खौलता पानी दिखे तो आपकी भावनाओं में जबरदस्त हलचल हो सकती है. आपको उन्हें स्थिर करने की जरूरत है.
मटमैला या गंदा पानी : कहा जाता है अगर सपने में मटमैला या गंदा पानी दिखे तो इसका भावार्थ है कि आप जहां रहते हैं, वहां साफ-सफाई की बहुत कमी है. इसलिए आपको चाहिए कि आप मन की स्थिति को उलझी हो तो सुलझने का प्रयास करें.
सुनामी : अगर सपने में सुनामी दिखे तो आप खुद को खोने वाले हैं.