इस बार कंगना के निशाने पर दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सुशांत को लगातार किया इग्नोर….
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. लगातार इस मुद्दे पर रोज नई बहस छिड़ रही है और कई बड़े सितारे सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ चुके हैं, जबकि कई सितारों पर आरोप लग रहे हैं. इस बीच इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आई स्टार कंगना रनौत और उनकी टीम कई दूसरे एक्टर्स पर सुशांत के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके हैं. इस बार कंगना के निशाने पर दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण.
सुशांत को दीपिका ने किया इग्नोर- कंगना
कंगना ने आरोप लगाया है कि दीपिका पादुकोण ने लगातार सुशांत को अनदेखा किया. दरअसल, सुशांत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण के ट्वीट्स को लेकर कंगना ने उन पर हमला बोला है. दीपिका ने सुशांत की आत्महत्या के बाद मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) के पहलू पर जोर देने की बात की थी.
इस दौरान दीपिका ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए जिसमें लिखा था – ‘मेरे साथ दोहराइए’ (रिपीट आफ्टर मी). इसमें दीपिका ने मेंटल हेल्थ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया था. हालांकि अब कंगना ने इसी मुद्दे पर दीपिका को घेरा है. कंगना ने दीपिका को ‘रिपीट आफ्टर मी’ गैंग करार दिया.
इतना ही नहीं, कंगना की टीम ने एक ट्वीट किया गया, जिसमें दीपिका पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी शादी के मौके पर दी गई दावत में जानबूझकर सुशांत और कंगना को अनदेखा किया था और इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से सिर्फ इन दोनों को नहीं बुलाया था.
This is a picture and article from Deepika Ranveer wedding, they called Pakistani agent and conspired JNU protest but boycotted only two top stars one is killed other one fighting for her survival #justiceforshushantsinghrajput #Deepika pic.twitter.com/Xo0OcZIfqq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
पाकिस्तानी एजेंट के साथ मिलकर रची JNU प्रदर्शन की साजिश- कंगना
ट्वीट में एक पुरानी खबर की तस्वीर और रिसेप्शन की एक तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसके हवाले से कहा गया कि दीपिका ने रिसेप्शन में पाकिस्तानी एजेंट को न्यौता दिया था लेकिन इंडस्ट्री के इन दोनो सितारों को नहीं बुलाया था. इस तस्वीर के आधार पर कंगना ने दीपिका पर जेएनयू में कुछ महीने पहले ही हुए विरोध प्रदर्शन की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.
14 जून को सुशांत के मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या करने के बाद से ही लगातार फिल्म इंडस्ट्री के कई मुद्दे लगातार चर्चा में हैं और इस पूरी चर्चा में कंगना लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में परिवारवाद (नेपोटिज्म) और माफिया गैंग के सक्रिय होने के आरोप लगाए हैं.