देश भर में कोरोना के 5 लाख एक्टिव केस, अब तक 64 फीसद ठीक
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना के 15.31 लाख में से 64 फीसद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की दर कम हुई है। 18 जून को कोरोना से मृत्यु दर 3.33 फीसद थी जो अब घटकर 2.25 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 35,286 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही इस दौरान 768 लोगों की 24 घंटों में मौत भी हुई है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख 31 हजार 669 हो गई है। इसमें से 9 लाख 88 हजार 30 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 34,193 लोगों की जान जा चुकी है।
देश में कोरोना मरीजों की जांच को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। अब तक देश में 1 करोड़ 77 लाख 43 हजार 740 नमूनों की जांच की जांच की जा चुकी है। वहीं, मंगलवार 28 जुलाई को देश में 4 लाख 8 हजार 855 लोगों की जांच की गई है। इससे पहले 5.28 लाख नमूनों की जांच और उससे पहले 5.15 लाख नमूनों की जांच हुई थी। पीएम मोदी ने प्रतिदिन 10 लाख नमूनों की जांच के लक्ष्य तक पहुंचने की बात कही थी।