‘कसौटी जिंदगी के 2’ टीम के चार लोग कोरोना के हुए शिकार, एरिका ने उठाया ये बड़ा कदम

स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 की प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों कोरोना संरक्रमण के कारण निरंतर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. हाल ही मिली ताजा सूचना की माने तो टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की टीम के चार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. इस खबर के खुलासा होने के बाद एक्ट्रेस एरिका बुरी तरह से डरी हुई है. इसी बीच ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस एरिका को अब घर से अपने सीरियल की शूटिंग करने की अनुमति मिल गई है. दरअसल, इस बात को खुद अभिनेत्री एरिका ने बताया है.

मीडिया से चर्चा करते हुए एक्ट्रेस एरिका ने बताया है कि, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है लेकिन मेरा परीक्षण काफी दिन पहले हुआ था. ऐसे में मैं कुछ और दिन बीत जाने का इंतजार कर रही हूं. दस दिन बीत जाने के बाद मैं एक बार फिर से अपना कोरोना परीक्षण करवाउंगी. कोरोना टेस्ट का नतीजा देखने के बाद ये निर्णय होगा कि मैं शो कसौटी जिंदगी के 2 के सेट पर कब जाऊंगी. ‘

बता दें की एक्ट्रेस एरिका ने आगे बोला कि, ‘शो कसौटी जिंदगी के 2 के नए एपिसोड्स टेलीविज़न पर प्रसारित होने लगे हैं. इस कारण मैं सीरियल को बीच में ही नहीं छोड़ सकती. हमें घर से ही कार्य की शुरुआत करनी होगी. घर से शो की शूटिंग करना मेरे लिए मल्टी टास्किंग कार्य होगा. डैयरेक्टर, मेकअप, हेयर, कैमरामैन और साउंड रिकॉर्डिंग हर जीच का ध्यान अब मुझे खुदको रखना पड़ेगा. ये कार्य इतनाी सरल भी नहीं होने वाला है.’

E-Paper